Bihar Election 2025: बिहार (Bihar) में कहने को तो पूरी तरह से शराबबंदी लागू है लेकिन बेगूसराय (Begusara) की ये तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां करती है। यहां प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम शराब की तस्करी का खेल चल रहा है। वो भी फिल्मी स्टाइल में...यहां ट्रक में छुपाकर शराब की तस्करी की जा रही है। मामला बेगूसराय (Begusara) ज़िले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र का है, जहां 'पुष्पा स्टाइल' (Pushpa style) में ट्रक से शराब की तस्करी की जा रही थी। मद्यनिषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक से 15 लाख से ज्यादा की शराब जब्त की है। इसमें सवाल फिर यही उठ रहा है कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद ये नेटवर्क कौन चला रहा है और कैसे चला रहा है।
#liquorsmugglinginbegusarai #begusarailiquorsmuggling #liquorsmugglinginbihar #biharelection2025 #liquorsmugglinginpushpastyleinbegusarai
~HT.318~CO.360~ED.104~